100 मीटर रेस में शिवकुमार एवं सन्ध्या ने मारी बाजी

100 मीटर रेस में शिवकुमार एवं सन्ध्या ने मारी बाजी


क्षेत्र के ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवा में गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर रेस बालक वर्ग में शिव कुमार निषाद इसमैला तथा बालिका वर्ग में संध्या छतरीपुर ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर निमित्त यादव खुटहना,सेजल यादव, छतरीपुर रही।


300 मीटर में रतन निषाद उदपुर प्रथम, राघवेंद्र यादव छतरीपुर द्वितीय,400 मीटर में शिवकुमार इसमैला प्रथम, राजबहादुर यादव खुटहना द्वितीय,1500 मीटर में राघवेंद्र छतरीपुर प्रथम,विवेकानन्द बनपुरवा दुतीय,कबड्डी बालक वर्ग में भाऊपुर प्रथम,मझगवाकला द्वितीय, कुश्ती 50 किलोग्राम भार में विकास यादव मठिया प्रथम,राहुल बनपुरवा दुतीय,55 किलोग्राम में यादवेश यादव मठिया प्रथम, मुकेश ककरहिया दुतीय,66 किलोग्राम में अवशेष यादव छतरीपुर प्रथम,अजयेंद्र यादव खुटहना दुतीय रहे। बालीबाल में त्रिलोचन प्रथम,बनपुरवा की टीम दुतीय रही। बालिका वर्ग 400 व 800 मीटर रेस में सेजल यादव व सन्ध्या क्रमशः प्रथम व दुतीय रही। कबड्डी में मठिया प्रथम,बनपुरवा की टीम दुतीय रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने 1500 मीटर रेस को भिसिल बजाकर किया। विजेता खिलाडि़यों को प्रबन्धक अच्छेलाल यादव ने पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अरबिंद कुमार अस्थाना,बीईओ धर्मापुर दिलीप कुमार, एडीओ रत्नेश सिंह, पंचमलाल यादव,विकास यादव, दिनेश आदि मौजूद रहे।


1500 में प्रथम आशीष कुमार रहे


महराजगंज। युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा गुरुवार ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें 100 मीटर दौड में प्रथम राज सिह, द्वितीय बेदान्ती गिरी,100 मीटर बालिका वर्ग में प्रीति शर्मा ,सृष्टि यादव,जूनियर टीम में प्रथम सतीश द्वितीय शिवम,400 मी दौड में प्रथम वेदान्ती गिरी,आशीष यादव रहे । बालिका में प्रथम पूर्णिमा यादव दूसरे स्थान पर आकान्क्षा रही।


800 मीटर की दौड में प्रथम आशीष कुमार यादव द्वितीय सूरज सोनकर,1500 में प्रथम आशीष कुमार व द्वितीय अमित सिह रहे 3000 मीटर में प्रथम सूरज सोनकर द्वितीय अमित सिह रहे ।60 किग्रा बजन की कुश्ती में पहलवान राहुल यादव ने अंकुर यादव को अभिषेक ने शिवम को शनी ने पंडित निषाद को पटखनी दी ।बालिका कवड्डी उमरी कला की बालिकाओ ने चरियाही की बालिकाओ को हरा कर बिजेता बनी ।बालक वर्ग में चरियाही ने गद्दोपुर को हराया । 110 किलोग्राम का वजन उठाकर वेटलेफ्टर बने राजपुर रूखार के पंकज ने दम दिखाया । खेल आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अ़धिकारी शास्त्राजीत यादव रहे। मौके पर प्रधान पति सूबेदार यादव,बृजलाल यादव,पीआरडी जवान रामअकबाल,अनिरुद्ध,विनोद कुमार,पहलवान दयाशंकर,रमाशंकर सहित कई रहे ।